खून के आंसू रोती है 3 साल की बच्ची, पिता ने PM मोदी से मांगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली: हैदराबाद की रहने वाली 3 साल की बच्ची अहाना अपनी बीमारी के कारण खून के आंसू रोती है। उसका इलाज करने वाली डॉक्टर सिरीषा का कहना है कि अहाना काे हेमैटोड्रोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी हो सकती है, जिसमें पसीना या आंसू खून में मिक्स हो जाते है। उनका कहना है कि इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया है। लेकिन इसके स्थायी इलाज के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है। अहाना की बीमारी काे लेकर उसके माता-पिता और डॉक्टर बहुत डरे हुए हैं। 


अहाना के पिता मोहम्मद अफजल ने अब अपनी बेटी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री के सी राव और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। बच्ची के पिता का कहना हैं, ‘अहाना को सप्ताह में करीब 5 बार इस समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही वह बेहोश होने लगती है और दौरे भी पड़ने लगते हैं। अहाना के माता-पिता के सिर पर पहले से ही कर्जा है। इसलिए वह बेटी के इलाज का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं। हालांकि कुछ परोपराकारी संगठन उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News