हैदराबाद: 2005 में हुए आत्मघाती बम विस्फोट केस के सभी 10 आरोपी बरी

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: हैदराबाद में 2005 में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के मामले में हैदराबाद हाईकोर्ट ने 10 आरोपियों को बरी कर दिया है। 12 अक्टूबर 2005 को पुलिस टॉस्क फोर्स के ऑफिस के सामने एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। हमलावर के अलावा विस्फोट में एक होम गार्ड की भी मौत हो गई थी।

हमले में शामिल 10 आरोपियों का बांग्लादेशी संगठन हरकतुल जिहाद-ए-इस्लामी (एचयूजेआई) से जुड़े होने की बात कही गई थी। इस पूरे मामले के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई थी। एसआईटी की जांच में ही एचयूजेआई का नाम सामने आया था। बता दें कि सभी आरोपी बीते 10 साल से जेल में बंद थे। 

पुलिस टॉस्क फोर्स के ऑफिस के सामने 12 अक्टूबर 2005 को एक आत्मघाती हमलावार ने खुद को उड़ा लिया था। हमलावर की पहचान एचयूजेआई के सदस्य डालिन के रूप में थी। हमले में एक गार्ड और एक व्यक्ति घायल हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News