पति करता था शक, परेशान पत्नी ने रात के अंधेरे में उतार दिया मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 03:00 PM (IST)

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के झिलमिल थाना के डालाबहरा गांव में बुधवार को पति को टांगे से मारकर हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पत्नी ने बताया, पति उसके उपर शक करता था। रोज के लड़ाई झगड़े से तंग आकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आगे की कारर्वाई में जुटी है। आज सुबह मृतक विवेक कुमार के पिता ने झिलमिल थाने में सूचना दी कि उसके बेटे की हत्या हो गई है और बहू घर से गायब है।

PunjabKesari

कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी
तत्काल झिलमिल पुलिस डालाबहरा गांव पहुंची और शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी। आरोपी की तलाश के लिए थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम बनाई। टीम को कोरिया जिला के बैकुंठपुर के पास मृतक की पत्नी मिली, जिसे थाने लाने के बाद पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी पत्नी ने बताया कि हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दिसंबर में दोनों की शादी हुई पर वह मुझ पर शक करता था। हमेशा इस बात को लेकर लड़ाई होती थी। मंगलवार की रात भी इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच 2 बजे तक विवाद होता रहा। उसके बाद जब वह सो गया तो टांगी से उसके गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News