डिप्रेशन से परेशान पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, खुद भी कर लिया सुसाइड, पत्नी की पहले हो चुकी थी मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पत्नी के मौत के बाद डिप्रेशन में बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन महीने पहले ही पत्नी की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से पति डिप्रेशन में था। मृतक दीपेश उसके तीन बच्चो में सबसे बड़ा था। पिता ने पहले भी उसकी हत्या की कोशिश की थी। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के कोटछाल गांव निवासी देवकुमार (35) शुक्रवार की रात अपने बेटे दीपेश (5) के साथ कमरे में सो रहा था। फिर अचानक देर रात उठकर उसने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद फांसी लगा ली।

शनिवार सुबह परिजन जब बच्चे को उठाने के लिए कमरे में गए, तब इसकी जानकारी लगी। देवकुमार की पत्नी की तीन महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। करीब छह महीने से देवकुमार की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उसके तीन बच्चों में दीपेश सबसे बड़ा था। उसका तीन साल का एक बेटा और एक साल की बेटी दादी के साथ सो रहे थे जिसके कारण दोनों बच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News