हत्यारे पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लहूलुहान हालत में छोड़कर हुआ फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 03:24 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के गंगानगर जिले में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूरतगढ़ सदर के थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार की रात को गुरुसर मोडिया गांव में हुई।

PunjabKesari

आरोपी कुलदीप वाल्मीकि ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी वीरपाल कौर की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि शव को जिले के सूरतगढ़ कस्बे में सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News