घर पर नहीं था पति, बीवी ने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी किया सुसाइड
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्रिपुरा के खोवाई जिले में 25 वर्षीय महिला ने अपने दो बेटों को जहर देने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। चम्पाहौर थाने के प्रभारी अधिकारी सुक्रामोनी देबबर्मा ने बताया कि महिला की पहचान प्रमिला मुंडा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, महिला के नौ साल के बेटे की खोवाई अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि उसका 11 वर्ष का बेटा अगरतला के जीबीपी अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कदम के पीछे क्या वजह रही इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार रात कमला बगान गांव की है। अधिकारी के मुताबिक, ''महिला ने पहले अपने दोनों बेटों को जहर दिया और उसके बाद स्वयं भी जहर खा लिया।'' उन्होंने बताया कि अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पेशे से दिहाड़ी मजदूर महिला के पति मनु देबबर्मा ने दावा किया कि जब यह घटना हुई तो वह घर पर मौजूद नहीं था।