पत्नी के चरित्र पर शक... मामूली बहस होने के बाद पति ने उतार दिया मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रविवार तड़के एक शख्स ने अपनी पत्नी की कथित रूप से चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वारदात थाना दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव की है और पुलिस ने आरोपी सोनू शर्मा (36) को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने उसकी हत्या की है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतका की पहचान चंचल शर्मा (28) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि दंपति गांव में किराए के घर में रहते थे। प्रवक्ता के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी कारण उनकी बहस हुई, जिस दौरान उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दंपति की शादी आठ साल पहले हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News