हुरिर्यत की बैठक पर रोक, मीरवाइज नजरबंद

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 04:50 PM (IST)

श्रीनगर : प्रशासन ने हुरियत कांफ्रैंस (एम) को शनिवार को एक दिवसीय बैठक सत्र आयोजित करने की अनुमति नहीं दी और अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया। उमर फारूक ने ट्वीट किया कि एक दिवसीय हुरियत कार्यकर्ताध्प्रतिनिधि सत्र पर रोक। एक बार फिर नजरबंद कर दिया। हुरियत का राजबाग कार्यालय सील, कोई भी राजनीतिक गतिविधि करने की अनुमति नहीं।


राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ईमानदार लोकतंत्र के लिए कितना कुछ कर रहे हैं गवर्नर साहब! अलगाववादी नेताओं के जमावड़े को रोकने के लिए हुर्रियत के राजबाग कार्यालय को बंद कर दिया गया।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News