इस मछली की वीडियो ने तीन लोगों को फंसाया मुसीबत में

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 07:10 PM (IST)

देहरादून : उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में इनोलू गांव में रामगंगा नदी से दुर्लभ प्रजाति की गौंछ मछली का शिकार करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अल्मोडा के प्रभागीय वन अधिकारी आरएस प्रजापति ने बताया कि शेड्यूल वन की सूची में शामिल गौंछ का शिकार करने के मामले में तीन-चार आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है जबकि अन्यों की पहचान के लिए वन विभाग और राजस्व पुलिस की टीम को गांव में भेजा गया है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि रविवार शाम को करीब डेढ टन वजनी मछली का शिकार करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वन अधिकारी ने कहा कि शेड्यूल वन के जानवर का शिकार प्रतिबंधित है जिसके लिए आरोपी ग्रामीणों को गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय भाषा में गौंछ कही जाने वाली इस मछली को डेविल कैटफिश के नाम से जाना जाता है। मछली के शिकार का मामला तब संज्ञान में आया जब किसी उत्साहित ग्रामीण ने इसकी वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया और वन अधिकारियों ने इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News