TV एक्ट्रेस की घर में 20 दिन से सड़ रही थी लाश, पिता ने कहा- हमारा कोई लेना-देना नहीं, डेड बॉडी के साथ जो मर्जी करो

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने ना सिर्फ फैंस को चौंका दिया है बल्कि एक समाज के रवैये पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जानी-मानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की कराची स्थित किराए के फ्लैट से उनकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि जब पुलिस ने हुमैरा के परिवार से संपर्क किया, तो उनके पिता और भाई ने उनकी बॉडी लेने से साफ इनकार कर दिया।

कौन थीं हुमैरा असगर?
हुमैरा असगर ने कई पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स में काम किया था और अपनी प्रतिभा से फैंस के बीच एक पहचान बनाई थी। एक्टिंग के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं और उनके चाहने वालों की संख्या अच्छी-खासी थी। हालांकि, पर्दे पर मुस्कुराती यह अदाकारा, असल ज़िंदगी में बेहद अकेलेपन का सामना कर रही थी।

कैसे हुई मौत का खुलासा?
जानकारी के मुताबिक, हुमैरा साल 2018 से कराची में अकेली रह रही थीं। 2024 में उनके मकान मालिक ने किराया ना देने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जब पुलिस किराया वसूली के सिलसिले में उनके फ्लैट पर पहुंची, तो दरवाजा बंद था और कोई जवाब नहीं मिल रहा था। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया और पुलिस को अंदर एक्ट्रेस की लाश मिली, जो करीब 20 दिन पुरानी थी और बहुत ही खराब हालत में पड़ी थी।

परिवार ने क्यों ठुकरा दिया शव?
पुलिस ने जब हुमैरा के पिता और भाई से संपर्क कर बॉडी लेने की बात की, तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि, "हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है, हम उससे बहुत पहले ही सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं। आप उसकी डेड बॉडी के साथ जो करना चाहें कर सकते हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SaherScooop (@saher.scooop)

अब कौन करेगा अंतिम संस्कार?
जब कोई परिजन हुमैरा का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुआ, तब लाहौर की एक युवती, मेहर बानो, सामने आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वे हुमैरा असगर की डेड बॉडी को क्लेम कर चुकी हैं और वे ही उनका अंतिम संस्कार करेंगी। मेहर बानो का यह मानवीय कदम सोशल मीडिया पर लोगों के बीच सम्मान और सहानुभूति का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News