PM मोदी ने परोसी थाली, बच्ची अचानक बोली- हम सुबह खाकर आए ( देखें वीडियो)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्लीः अपने यूपी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वृंदावन में अक्षयपात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान वह स्कूली बच्चों से मिले और उनके साथ जमकर हंसी-ठिठोली भी की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बच्चों को थाली परोसी और खुद भी उनके साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान PM ने बच्चों के साथ हंसी मजाक करते हुए उन्हें अपने हाथों से खाना भी खिलाया।
PunjabKesari
कार्यक्रम में PM मोदी के साथ एक मजेदार वाक्या हुआ जिसका उन्होंने  एक वीडियो शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। PM मोदी एक बच्ची से बात करते हुए कह रहे थे- अब डेढ़ बज रहा है... 12 बजे मिलना चाहिए था खाना...देर से आया प्रधानमंत्री, आपका खाना लेट हो गया... है ना ? उनकी इस बात पर  बच्ची ने फिर ऐसा रिप्लाई दिया जिसको सुनकर पास बैठी बच्चियां और खुद मोदी भी हंसने लगे। बच्ची ने कहा- 'हम सुबह खा के आए थे।'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Had a good conversation with the children. They didn’t mind the late lunch :) #AkshayPatra

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on Feb 11, 2019 at 12:40am PST

PM मोदी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'बच्चों से अच्छी बातचीत हुई। लेट लंच मिलने से उनको बुरा नहीं लगा।' इस अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहन दास पई ने बताया कि अक्षय पात्र ने यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू किया था। 2016 में 2 अरबवीं थाली परोसने के कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यहां पधारे थे। उन्होंने बताया कि संस्था का लक्ष्य अब 2025 तक स्कूली दिनों में प्रतिदिन 50 लाख बच्चों को भोजन परोसने का है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News