जनता पर महंगाई की मार, आज से महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 93 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी बढ़ौतरी की है। इसके अलावा सब्सिडी वाला सिलेंडर भी 4.56 रुपए महंगा किया है। चार माह से गैस सिलेंडर के रेट में चार रुपए प्रति माह की मामूली वृद्धि हो रही थी, लेकिन अब इसमें 93.50 रुपए का बड़ा इजाफा कर दिया गया। इससे गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर करीब 742 रुपए हो गई। कीमतों में यह बढ़ौतरी आज से प्रभावी हो गई है।
PunjabKesari
आज से लागू होंगी नई कीमतें
कीमतें बढ़ने का असर निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों पर अधिक पड़ेगा। शायद यह पहला मौका है, जब एकमुश्त 93 रुपए की वृद्धि हुई है। तेल विपणन की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर दिल्ली में अब 742 रुपए में मिलेंगे। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 718 रुपए होगी। जबकि 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1310.50 रुपए हो जाएगी। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर 491.13 रुपए की जगह 495.69 रुपए हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News