Indigo की ''गेटअवे सेल'' शुरू: ट्रेन के स्लीपर क्लास के किराए पर करें फ्लाइट से सफर

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 09:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इंडिगो भारत की बड़ी एयरलाइनों में से एक है, इंडिगो ने एक बार फिर अपनी विशेष ‘गेटअवे सेल’ की घोषणा की है। इस सेल के तहत यात्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। यह सेल 25 दिसंबर 2024 तक चलेगी और इसमें यात्री 23 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

डोमेस्टिक यात्रा के लिए किराया 1,199 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि इंटरनेशनल उड़ानों का किराया 4,499 रुपये से शुरू है। इसके अलावा, इंडिगो कुछ 6E ऐड-ऑन पर 15% तक की बचत भी दे रहा है, जैसे प्रीपेड एक्सेस बैगेज ऑप्शन (15kg, 20kg, और 30kg), स्टैंडर्ड सीट सिलेक्शन, और इमरजेंसी XL सीटें। इन ऐड-ऑन की कीमत घरेलू उड़ानों के लिए 599 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 699 रुपये से शुरू है।

इंडिगो ने अपनी बुकिंग पर और अधिक बचत के लिए Federal Bank के साथ साझेदारी की है। यदि आप Federal Bank के क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करते हैं, तो आपको घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10% की छूट मिलेगी। यह ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक वैध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News