दीपावली 2019: आज करें ये दान, मां लक्ष्मी देंगी धन और वैभव का वरदान

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2019 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ब्रह्म पुराण में कहा गया है दिवाली को आधी रात के समय महालक्ष्मी गृहस्थों के घर में विचरण करती हैं। जो आशियाना मां लक्ष्मी को भाता है, वे वहां सदा के लिए वास करने लगती हैं। दीपावली ऐसा दिन है जब हम पूजा करने के लिए और अपनी दीवाली को खुशनुमा बनाने के लिए मंदिर या अन्य धार्मिक स्थलों पर जरूर जाते हैं, तो इस दिन शहर के ही किसी अनाथाश्रम या फिर वृद्धाश्रम इत्यादि में जरूर जाएं। वहां रहने वालों के लिए मिठाई या अन्य सामान ले जाएं या उस दिन का खाना आर्गेनाइज करें। स्वयं के साथ आपको अपनी खुशी बांटते देख कर वह भी अपने परिवार से दूर होने का गम भूल जाएंगे और उस दिन को निराशा नहीं, बल्कि उत्साह के साथ मनाएंगे। जब आप दूसरों के चेहरे पर खुशी बिखेरेंगी तो खुशी आपसे रूठ नहीं पाएगी।

PunjabKesari How to celebrate diwali

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार धन और वैभव की प्राप्ति के लिए राशिनुसार करें दान- 

मेष- चावल व दाल का दान करें।

वृष- सरसों का तेल और थोड़े से तिल का दान करें।

मिथुन- 800 ग्राम गुड़ व पीली चना दाल का दान किसी जरूरतमंद को करें।

कर्क- घी और थोड़ा सा बेसन किसी गरीब को दान करें।

सिंह- शक्कर व थोड़ा सा बेसन दान करना शुभ रहेगा।

कन्या- आटे के साथ चावल का दान इस पर्व को वर्ष भर के लिए खास बना सकता है।

तुला- बेसन के 11 लड्डुओं का दान करना चाहिए।

वृश्चिक- आप अलग-अलग तरह के पांच फल दान कर सकते हैं।

धनु-  जलेबी और तिल के लड्डुओं का दान करने से पर्व की शुभता बढ़ेगी।

मकर- पांच तरह के अनाजों का दान करें।

कुंभ- ड्राई फ्रूट्स, दूध और शक्कर का दान करें।

मीन- मिठाई और फल का दान करें। 

PunjabKesari How to celebrate diwali

गरीबों को न करें नजरअंदाज 
हम सभी दीवाली को अपने अंदाज में मनाते हैं और सामर्थ्य के अनुसार धन भी खर्च करते हैं। ऐसे में हमारे ही आस-पास कुछ गरीब बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो धनाभाव के कारण खुशियां सैलीब्रेट ही नहीं कर पाते। इस दिन वे दूसरों को पैसा उड़ाते देख अपनी गरीबी से मायूस अवश्य हो जाते हैं। यदि आपमें सामर्थ्य है तो ऐसे बच्चों के पास जाएं और उन्हें मिठाई और पटाखे उपहार स्वरूप दें। आपकी यह छोटी-सी कोशिश ही उनके मन में दीवाली का उत्साह भर देगी।

PunjabKesari How to celebrate diwali


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News