जानें, कथावाचक जया किशोरी एक प्रोग्राम के कितने लाख रुपए करती है चार्ज...और कहां करती है खर्च?
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 08:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कथावाचक जया किशोरी के भजन जहां बेहद लोकप्रिय हैं वहीं उनका सत्संग लोगों के सुकुन भी देता है। जया किशोरी की लोकप्रियता अब पूरे देश में बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं इसके अलावा वह यूट्यूब और फेसबुक पर भी है जहां से जया किशोरी की टीम रेवेन्यू जेनरेट करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि जया किशोरी एक कथा के लिए कितना पैसा लेती हैं। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, आपको बता दें कि जया किशोरी एक कथा के लिए जिसमें नानी बाई को मायरो और श्रीमद भागवत कथा होता है, उसके लिए करीब 9 से 10 लाख रुपये फीस लेती है जिसमें से पहला हिस्सा बुकिंग से पहले तो दूसरा हिस्सा प्रोग्राम के बाद लेती है।
वहीं यह भी बता दें कि इस फीस का एक बड़ा हिस्सा जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान को डोनेट कर देती हैं। यह संस्था दिव्यांग और अपंग लोगों के लिए अस्पताल चलाती है इसके अलावा इनकी कई गौशालाएं भी है।
वहीं जया किशोरी के परिवार की बात करें तो जया किशोरी जी का पूरा नाम जया शर्मा हैं। उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ है। उनका कहना है कि वह मात्र 6 साल की उम्र में ही परमात्मा की भक्ति में रूचि लेने लगी थी जो धीरे-धीरे में उनमें बढ़ता गया।
जया के पिता का नाम राधे श्याम हरितवाल (शिव शंकर शर्मा) है, उनकी माता का नाम गीता देवीजी हरितपाल है उनकी एक बहन भी है जिसका नाम चेतना शर्मा है। इनका पूरा परिवार फिलहाल कोलकाता में रहता है।
10 साल की उम्र में जया किशोरी ने अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुंदरकांड गाकर लाखों लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया था जिसे बाद वह देश-विदेश में मशहूर हो गई। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे कोई साधु या संन्यासिनी नहीं हैं, एक सामान्य लड़की हैं। जया किशोरी ने अपनी स्कूली पढ़ाई कोलकाता के महादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी से की। उन्होंने बी.कॉम की पढ़ाई की है। जया किशोरी को उनके गुरु पंडित गोविंद राम मिश्रा ने उनके भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम को देखते हुए उन्हें 'किशोरी जी' की उपाधि दी थी।