भारत में कैसे रुकेगा कोरोना, डॉ. एंथनी फाउची ने बताया समाधान

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर अपना कीमती बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर कोरोना के संक्रमण से बचना है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहले वैक्सीन लेनी होगी। इसका यही एक दीर्घकालिक समाधान है। उन्हेंने कहा कि, "भारत को इस समय न केवल भीतर से बल्कि बाहर से भी अपने संसाधन मिल रहे हैं। दूसरे देशों को टीका निर्माण के लिए भारत की सहायता करनी चाहिए। पिछले साल चीन ने कुछ अस्थायी अस्पताल तैयार किए थे, ठीक इसी तरह भारत को भी तैयार करने चाहिए, क्योंकि अस्पताल में बिस्तर न होने की वजह से लोगों को सड़कों पर नहीं छोड़ा जा सकता। ऐसे समय में ऑक्सीजन न मिलना बेहद दुख की बात है। आखिर भारत में हो क्या रहा है।"

जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर एंथनी फाउची अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार हैं। उन्होंने भारत की स्थिति को देख कर कहा है कि मौजूदा समय में अगर कोरोना के संक्रमण पर रोक लगानी है तो देशव्यापी लॉकडाउन लगाना बेहद जरूरी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News