पुरानी दिल्ली में मकान की छत गिरी; मां, तीन साल के बेटे की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 08:04 PM (IST)

नई दिल्लीः पुरानी दिल्ली में मंगलवार को एक मकान की छत गिरने से उसकी चपेट में आकर 30 वर्षीय महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि उसका सात साल का दूसरा पुत्र घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रुख्सार और उसके बेटे आलिया के रूप में हुई है। चांदनी महल थाने को चितली कबर स्थित पहाड़ी राजन में मकान की छत गिरने की सूचना मिली। पुलिस उपायुक्त (मध्य दिल्ली) श्वेता चौहान ने बताया कि रूख्सार अपने पांच बच्चों के साथ अपने पिता के मकान में रहती थी।
अधिकारी ने बताया, ‘रूख्सार और उसके बेटे आलिया की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी, जबकि जुनैद की हालत नाजुक बनी हुई है। बाकी तीनों बच्चे सही-सलामत हैं।'' वहीं, एमसीडी की कहना है कि मकान करीब 100 साल पुराना था और मकान की आधी छत पर कमरे बने हुए थे। उसका कहना है कि ‘परछत्ती' (बरसाती) की हालत खस्ता थी और इसकी मरम्मत मकान मालिक की जिम्मेदारी है। एमसीडी ने अपने बयान में कहा कि इसमें स्थानीय निकाय की कोई भूमिका नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या