दिल्ली में खुलेंगे होटल और साप्ताहिक बाजार, जिम रहेंगे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 07:16 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए की एक बैठक में यह फैसला किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया।
PunjabKesari
उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली। उप राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम खोलने की इजाजत दी जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि पहले साप्ताहिक बाजारों को प्रायोगिक आधार पर खोला जाएगा और हालात का जायजा लिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च महीने में होटलों, साप्ताहिक बाजारों तथा जिम को बंद करने की घोषणा की गयी थी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News