Aadhaar Card: होटल में रूम बुक करने का तरीका बदला! अब No आधार कार्ड Only....
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: होटल में रूम बुक करने का तरीका जल्द ही बदलने वाला है। अब तक जहां आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के तौर पर देना जरूरी था, वहीं अब सरकार आधार वेरिफिकेशन के नियमों में बदलाव करने जा रही है। नया बदलाव नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि होटल बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए आधार कार्ड की हार्ड कॉपी देने की जरूरत न पड़े। यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित हो सकता है, जिससे लोगों के लिए आधार का इस्तेमाल और भी सुरक्षित और सुविधाजनक होगा।
बता दें कि अब तक होटल में रूम बुक करते वक्त आधार कार्ड दिखाना जरूरी था, लेकिन जल्द ही यह प्रक्रिया आसान होने जा रही है। सरकार ने आधार वेरिफिकेशन के लिए नए नियमों पर काम शुरू कर दिया है, जिनसे अब आपको होटल रूम बुक करते समय आधार कार्ड की हार्ड कॉपी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके बदले, आधार के नए डिजिटल ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन और QR कोड स्कैनिंग के जरिए आपकी पहचान सत्यापित की जाएगी।
नया ऐप लाएगा आसान वेरिफिकेशन
वर्तमान में, आधार से जुड़े कार्यों के लिए mAadhaar ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन नया ऐप पूरी तरह से एक नए और सुधारित अनुभव के साथ आया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐप आधार वेरिफिकेशन को उतना ही सरल बनाएगा जितना कि UPI पेमेंट करना। अब आधार धारक अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए, बिना किसी दिक्कत के, केवल क्यूआर कोड स्कैन करके और फेस स्कैन के माध्यम से अपनी पहचान को डिजिटल तरीके से वेरिफाई कर सकेंगे।
फेशियल ऑथेंटिफिकेशन से होगी सुरक्षा
इस नए ऐप से आधार की हार्ड कॉपी की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। एयरपोर्ट, होटल या अन्य किसी स्थान पर अब आप केवल फेशियल ऑथेंटिफिकेशन के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित होगी और आपकी जानकारी की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी।
कैसे होगा वेरिफिकेशन?
आधार वेरिफिकेशन के लिए अब आपको बस ऐप में क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, फिर फेस स्कैन के जरिए अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। इस ऐप की टेस्टिंग अभी एक छोटे समूह के लिए की जा रही है, लेकिन जैसे ही यह पूरी तरह से तैयार होगा, यह ऐप देशभर में सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। यह नया ऐप आधार कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाएगा, और लाखों लोगों के लिए यह एक शानदार डिजिटल समाधान साबित होगा।