मदद के बहाने बदला बुजुर्ग का ATM कार्ड बदला, हजारों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक एटीएम कियोस्क पर मदद करने के बहाने एक बुजुर्ग व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर, उसके खाते से 40 हजार रुपये निकालने के आरोप में 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान आरिफ शेख के रूप में हुई है जो एक श्रमिक के तौर पर काम करता है। आरोपी ने कुछ दिन पहले कांदिवली में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम कियोस्क पर 75 वर्षीय बुजुर्ग को निशाना बनाया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शेख ने मदद का नाटक किया और एटीएम कार्ड बदल दिया। उसने वरिष्ठ नागरिक के बैंक खाते से 40,000 रुपये निकाल लिए।'' शिकायत मिलने के बाद पुलिस कर्मियों ने कुरार में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की पड़ताल की। शेख का पता पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा से लगाया गया और उसे भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।