मेहनत की खाते हैं- इस होटल मालिक ने टूरिस्ट के पैसे लौटाने के लिए किया यह काम, हो रही है तारीफ
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 05:14 PM (IST)

श्रीनगर: मेहनत की कमाई में ही बरकत होती है और हम मेहनत की ही खाते हैं, यह बात कही भी और साबित की है पहलगाम के एक होटल मालिक ने। उसके होटल में रह रहा एक टूरिस्ट अपने पैसे भूल गया था और उसे लौटाने के लिए होटल मालिक ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 70 किलोमीटर का सफर तय किया।
यह घटना कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम की है। एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के अनुसार पहलगाम के बेस्ट वयु रिसार्ट के माकि अब्दुल वाहिद वानी के होटल में रह रहा एक पर्यटक अपने 19 हजार रूपये होटल के कमरे में ही भूल गया था। पर्यटक रमेश चैधरी जब होटल से गया तो उसे याद नहीं रहा कि वो पैसे साथ ले जाए। दूसरे दिन होटल मालिक की बेटी जब कमरे में सफाई हेतु गई तो उसने वहां पर पैसे देखे और फौरन पिता को इसकी जानकारी दी।
टूरिस्ट रमेश के अनुसार जब उसे पता चला कि वो होटल के कमरे में पैसे भूल गया है तो उसने होटल मालिक को फोन किया और वानी ने 70 किलोमीटर का सफर तय करके उसे पैसे लौटाये। कुमार ने कहा कि वो अपना शुक्रिया शब्दों में बयान नहीं कर सकता है। उसे वानी की मेहनत और इमानदारी पर बहुत नाज है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शिमला पहुंचे राहुल गांधी, छराबड़ा में बहन प्रियंका के आशियाने में करेंगे स्टे

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत