जी-20 की मेजबानी भारत के लिए ''विश्व गुरु'' बनने का महत्वपूर्ण अवसर : उपराज्यपाल सक्सेना

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 01:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह वर्ष बहुत खास है क्योंकि भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है जो देश को 'विश्व गुरु' बनने की दिशा में ले जाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उपराज्यपाल सक्सेना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने भाषण के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह साल हमारे लिए बहुत खास है। भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है और इसके कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। हम सबका दायित्व है कि इस दौरान सभी अतिथि भारत और उसकी राजधानी नयी दिल्ली के सबसे अच्छे स्वरूप को देखें।''

सक्सेना ने कहा, ‘‘इसके लिए सभी सरकारी इकाइयों और दिल्ली की जनता को मिलकर प्रयास करने होंगे। विश्व गुरु बनने की दिशा में यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमें आगे बढ़कर इसका लाभ उठाना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News