स्ट्रेचर न मिलने पर मानसिक बीमार महिला को घसीटकर पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के आरा जिले में मानसिक रूप से बीमार एक महिला को अस्पताल में घसीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के पति को अस्पताल के स्टाफ ने स्ट्रेचर नहीं दिया, जिसकी वजह से उस महिला को घसीटकर वार्ड में शिफ्ट किया गया। इस घटना के बारे में जब अस्पताल प्रबंधन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 32 साल की शकुंतला देवी मानसिक रूप से बीमार हैं। अस्पताल में काफी स्ट्रेचर है, हमने उन्हें इसके लिए मना नहीं किया। महिला के पति अनिल शाह का कहना है कि वह अपनी पत्नी को ओपीडी में इंजेक्शन लगवाने के लिए ले गया था। वहां पर जब अस्पताल स्टाफ से स्ट्रेचर मांगा तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि स्ट्रेचर नहीं है।

शाह ने कहा कि उसके पास कोई विकल्प नहीं था। वह एक अस्पताल स्टाफ और एक दूसरे मरीज के रिश्तेदार की मदद से अपनी पत्नी को वार्ड में वापस लेकर आया। अस्पताल के डिप्टी सुप्रिटेंडेंट डा. सतिश कुमार सिन्हा ने कहा कि मरीज जब वार्ड में भर्ती है तो उसे इंजेक्शन के लिए ओपीडी में ले जाने की क्या जरूरत है। हालांकि, यह पहली घटना नहीं है, ऐसी कई मामले पहले भी सामने आए हैं। इससे पहले कर्नाटक के हुबली जिले में एक सरकारी अस्पताल में एक ही स्ट्रेचर पर 4 प्रेग्नेंट महिलाओं को लाया गया था। जब यह मामला सामने आया तो अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डा. शिवाप्पा अनुर शेट्टी ने कहा था कि अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News