आंध्र में ऑनर किलिंग का हॉरर मामला, पिता ने किए बेटी के टुकड़े...जंगल में फेंकी लाश
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 09:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक बाप ने अपनी बेटी की हत्या कर दी और फिर कुछ लोगों के साथ मिलकर बेटी के शरीर को दो टुकड़ों में काट कर जंगल में फैंक दिया। युवती के दादा ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच की और पिता को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि 21 साल की प्रसन्ना हैदराबाद में काम करती थी। उसके पिता देवेंद्र रैड्डी को जानकारी मिली थी कि प्रसन्ना का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। जब पिता ने उससे कहा कि वह अपने पति के साथ चली जाए तो बेटी ने ऐसा करने से मना कर दिया था।