आधी रात को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के 7 लोगों की मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, एक लॉरी, जिसमें काजू बीज की बोरियां भरी थीं, टी.नरसापुरम मंडल के बोर्रामपलेम गांव से पूर्वी गोदावरी जिले के ताड़ीमल्ला के लिए रवाना हुई थी।

लॉरी जब अरिपतिदिब्बालु-चिन्नईगुडेम रोड पर देवरापल्ली मंडल के चिलकावरिपकालु के पास पहुंची, तो चालक का नियंत्रण खो गया और लॉरी रेलिंग से टकराकर पलट गई। इस हादसे में लॉरी में सवार नौ कृषि मजदूरों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी देवकुमार के नेतृत्व में पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में देवबट्टुला बूरैया, तम्मीरेड्डी सत्यनारायण, पी. चिनमुसलाया, कट्टव कृष्णा, कट्टव सत्तीपांडु, ताड़ी कृष्णा और कटकोटेश्वर शामिल हैं। घायलों में एक की पहचान घंटा मधु (ताड़ीमल्ला) के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News