फिरोजाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा, पलटी मजदूरों से भरी डबल डेकर बस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 10:08 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_11image_10_08_125570751bus.jpg)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर मजदूरों से भरी एक डबल डेकर बस पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस जोकि यात्रियों को लेकर हमीरपुर से हाथरस, इगलास की ओर जा रही थी। बस में करीब 20 से 22 लोग सवार थे। इसमें मौजूद लोग मजदूरी का काम करते हैं और ईट भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे।
बता दें कि यह सड़क दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनोरा पुल के पास हुई है। वहीं इस हादसे के बाद बस में मौजूद सभी मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में दो को ज्यादा चोट लगने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।
बस में सवार हमीरपुर जिले के एक यात्री मान सिंह ने हादसे को लेकर जानकारी दी। बस ड्राइवर के ऊपर शराब पीकर गाड़ी चलाने की आशंका भी जाहिर की गई है। इस बारे मान सिंह ने बताया कि प्राइवेट बस थी, जिसमें 20-22 लोग मौजूद थे। हादसे में सभी मजदूर घायल हो गए हैं।
यह घटना आज तड़के सुबह की बताई जा रही है। मजदूरों को लेकर एक प्राइवेट डबल डेकर बस हमीरपुर से हाथरस, इगलास जा रही थी। तभी फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में चनोरा पुल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में मौजूद सभी लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस हादसे के कारण का पता लगा रही है।