भीषण सड़क हादसा: बस ने खड़ी लारी को मारी जोरदार टक्कर, 3 यात्रियों की मौत; कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में बृहस्पतिवार को एक बस के, खड़ी हुई लॉरी को टक्कर मार देने से 3 यात्रियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से आ रही रमना ट्रैवल्स की निजी बस ने सुबह करीब 5 बजे चोडिमेला गांव में लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया, ‘‘घटना में तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।'' उन्होंने बताया कि बस के चालक की हालत भी गंभीर है।

ये भी पढ़ें....
- IPPB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का मौका, सर्किल बेस्ड एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती


पुलिस के अनुसार, लॉरी को टक्कर मारने के बाद बस यहां सड़क के बीचोंबीच पलट गई। पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और एलुरु के जिलाधिकारी के. वेत्री सेल्वी यहां घायल यात्रियों से मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें....
डॉक्टरों ने किया कमाल, गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित महिला ने स्वस्थ शिशु को दिया जन्म

गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित 32 वर्षीय एक महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। महिला गर्भाशय के अंतिम स्टेज के कैंसर के इलाज के दौरान जीवन रक्षक उपचार ले रही थी। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले को कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम देख रही थी। सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दीपिका गुप्ता ने कहा कि महिला का पहले गर्भपात हो चुका था। गर्भावस्था के दौरान महिला चिकित्सकों की नियमित निगरानी में थी। इलाज के दौरान चिकित्सकों को उसके दोनों अंडाशय में बड़े ट्यूमर का पता चला था। गुप्ता ने कहा कि आगे एमआरआई स्कैन से पुष्टि हुई कि उसे स्टेज 3 का गर्भाशय का कैंसर है। उनके अनुसार, मां का स्वास्थ्य और बच्चे का विकास सुनिश्चित करना एक चुनौती थी, यही वजह है कि चिकित्सकों ने एक उपचार योजना तैयार की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News