महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 4 मजदूरों की मौत, 13 घायल

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छत्रपति संभाजीनगर जिले में सोमवार को तड़के तेज गति से जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिशोर घाट इलाके में उस समय हुई जब गन्ने से लदा ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था। उन्होंने बताया कि ट्रक पर 17 मजदूर सवार थे और पिशोर घाट पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह वाहन पलट गया। 

अधिकारी ने बताया कि मजदूर सड़क पर गिर गए और गन्ने के ढेर के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि बाद में चार मजदूरों की मौत हो गई वहीं 13 को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News