नवरात्र में दर्शन करने जा रहे परिवार का भीषण सड़क हादसे में हुई मौत, मची चीख पुकार

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के ब्यावर में नवरात्र के पहले दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। कार पलटने से पति-पत्नी और उनके मासूम बेटे की जान चली गई। वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जवाजा थाना पुलिस के अनुसार, ब्यावर के हीरा नगर निवासी कुमावत परिवार नाडोल माताजी के दर्शन के लिए रविवार सुबह निकला था। जवाजा थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव के पास हाईवे पर अचानक उनकी कार को पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार पलट गई और सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में पुखराज (40), उनकी पत्नी पूजा (35) और उनके 5 साल के बेटे यशमीत की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में मासूम यशमीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा ने अजमेर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुखराज की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

कार पलटने से पति-पत्नी और उनके मासूम बेटे की जान चली गई। वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जवाजा थाना पुलिस के अनुसार, ब्यावर के हीरा नगर निवासी कुमावत परिवार नाडोल माताजी के दर्शन के लिए रविवार सुबह निकला था। जवाजा थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव के पास हाईवे पर अचानक उनकी कार को पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार पलट गई और सड़क पर जा गिरी। 

घायलों की स्थिति

कार में अन्य 7 लोग भी सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से मंजू (60), लक्ष्यीत (8), प्रज्जवल (5), राजेंद्र, कविता, मधुबाला और कनिका शामिल हैं। मंजू देवी और मधुबाला की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी 5 घायलों का इलाज ब्यावर के सरकारी अस्पताल में जारी है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग सड़क पर आ गिरे। आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण ब्यावर-उदयपुर नेशनल हाईवे पर सरवीना चौराहे के पास जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और यातायात सुचारू करवाया।

पुलिस कर रही जांच

परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News