भारत में लॉन्च हुई Honda CB300F Flex Fuel बाइक, कीमत 1.70 लाख रुपए

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 05:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Honda CB300F Flex Fuel बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 1.70 लाख रुपए एक्‍स शोरूम है। कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक, इसे अक्तूबर 2024 के आखिरी हफ्ते से Honda Big Wing डीलरशिप के जरिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा। यह बाइक Kawasaki Ninja 300, KTM, Suzuki Gixxer 250 और TVS Apache RTR310 को टक्कर देगी। 


इंजन

PunjabKesari
Honda CB300F बाइक में 293.52cc का ऑयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 24.5bhp की पावर और 25.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 


फीचर्स

PunjabKesari
इस बाइक में आगे और पीछे के पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, सलेक्‍टेबल टॉर्क कंट्रोल, गोल्‍डन रंग के यूएसडी फॉर्क्‍स, 5स्‍टेप एडजस्‍टेबल रियर मोनो शॉक सस्‍पेंशन, एलईडी लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंटेलीजेंट इथेनॉल इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News