Home remedies for kidney health: किडनी साफ करने का सबसे आसान घरेलू तरीका, आजमाएं ये नेचुरल ड्रिंक! घटेगा डैमेज का खतरा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: किडनी हमारे शरीर के सबसे मेहनती अंगों में से एक है जो दिन-रात हमारे खून को साफ करती है, तरल पदार्थों का संतुलन बनाए रखती है और जरूरी मिनरल्स को कंट्रोल करती है। अक्सर लोग अपनी किडनी की देखभाल तब ही करते हैं जब समस्या हो जाए। यहां हम आपको कुछ प्राकृतिक और घरेलू ड्रिंक्स  बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी किडनी को स्वस्थ और साफ रख सकते हैं।

 घरेलू ड्रिंक्स जो किडनी को साफ करती हैं-

PunjabKesari

आंवला जूस

आंवला विटामिन सी और पॉलीफेनॉल्स से भरपूर होता है, जो किडनी में होने वाले ऑक्सिडेटिव तनाव को कम करता है। यह किडनी की सूजन घटाने और टॉक्सिंस निकालने में सहायक है।

PunjabKesari

तरबूज का जूस

तरबूज में पानी की मात्रा ज्यादा होती है और यह प्राकृतिक किडनी क्लींजर है। यह अमोनिया और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित करता है।

ये भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: अगले 24 से 48 घंटें इन 11 जिलों के लिए हो सकते हैं भारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिना चीनी वाला नींबू पानी

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो यूरीन में साइट्रेट की मात्रा बढ़ा कर कैल्शियम ऑक्सालेट के पथरी बनने से रोकता है। नींबू पानी से किडनी स्वस्थ रहती है, लेकिन अगर पथरी की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

अन्य लाभकारी ड्रिंक्स और नुस्खे

  • अदरक-मिंट वाली हर्बल चाय सूजन कम करने में मदद करती है।
  • लहसुन, सेलरी और मेथी का पानी भी किडनी के लिए फायदेमंद है।
  • ज्यादा पानी पीना किडनी की सफाई के लिए सबसे जरूरी है।
  • यह घरेलू उपाय न केवल किडनी की सफाई में मदद करते हैं बल्कि शरीर से टॉक्सिंस निकालने, सूजन कम करने और बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने में भी मददगार होते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News