हिंदू परिवार के छह लोगों को वापस पाकिस्तान जाने वाले नोटिस पर गृह मंत्रालय ने लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 08:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान से भारत आए 19 हिंदू लोगों में से 6 लोगों को वापस पाकिस्तान भेजे जाने वाले नोटिस पर गृह मंत्रालय ने रोक लगा दी है। फिलहाल वो अभी राजस्थान के जोधपुर में रह रहे हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। 19 लोगों का हिंदू परिवार कई साल पहले पाकिस्तान से भारत आया था।
PunjabKesari
आदेश के अनुसार राज्य सरकार गृह विभाग के आदेश पर 20 नवम्बर को इनके देश छोड़ने के आदेश जारी किये गये थे। इस नोटिस में पाक नागरिक नवाबचंद उर्फ नंदलाल, गुलचंद उर्फ गुल्लुजी, किशोरदास, जयरामदास, कंवरराम और काजल को जल्द से जल्द भारत छोड़ने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ निष्कासन की कारर्वाई की जाएगी।
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि ये सभी विदेशी नागरिक के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र जैसलमेर के नाचना गांव में बिना अधिकृत स्वीकृति के निवास कर रहे हैं। इनकी वीजा अवधि भी खत्म हो चुकी है। राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के आदेश की पालना में ये नोटिस जारी किया गया है। उधर सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने फिलहाल इनके निष्कासन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News