दिल्ली में आज से शुरू होगी ''सेहत'' योजना के तहत दवाओं की होम डिलीवरी, इनको मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्रालय एक नई पहल के तहत दिल्ली में ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श मंच के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं लेने वाले सेवानिवृत्त सैनिकों और सेवारत सैन्यकर्मियों के लिए मंगलवार को दवाओं की ‘होम डिलीवरी' शुरू करेगा। मंत्रालय ने कहा कि सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेलीकंसल्टेशन (सेहत) के तहत दवाओं की ‘होम डिलीवरी' दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल से शुरू की जाएगी और इस योजना को भविष्य में अधिक से अधिक केंद्रों तक बढ़ाया जाएगा।

 

मंत्रालय ने कहा कि यह एक त्रि-सेवा टेलीकंसल्टेशन सेवा है जिसे ‘‘सभी योग्य कर्मियों'' और उनके परिवारों के लिए तैयार किया गया है। बयान में कहा गया पिछले साल मई में इस सेवा की शुरुआत की गई थी। मंत्रालय ने कहा कि खासकर ऐसे समय में जब देश covid-19 से लड़ रहा है यह नवाचार का एक बड़ा उदाहरण रहा है।बयान के मुताबिक अस्पतालों पर बोझ कम करने के अलावा दूरदराज के इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑनलाइन आउट पेशेंट प्लेटफॉर्म' की शुरुआत की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News