November school Holidays 2024: 15, 16 और 17 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-काॅलेज रहेंगे बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अभी दिवाली की पांच छुट्टियां खत्म नहीं हुई कि बच्चों को पढ़ाई के बीच एक और बड़ी राहत मिलने जा रही है। नवंबर 2024 में दिवाली, छठ पूजा और गुरु नानक जयंती जैसे त्योहारों की छुट्टी मिलेगी और कई जगहों पर कुल मिलाकर 13 छुट्टियां इस महीने में मिलेंगी, जिसमें रविवार को मिलने वाली 4 छुट्टी भी शामिल है।

बता दें कि आने वाले दिनों में लगातार तीन छुट्टियां रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, 15, 16 और 17 नवंबर को छुट्टियां घोषित की गई हैं। पंजाब सरकार की ओर से जारी सालाना छुट्टियों की सूची में इस बारे में जानकारी साझा की गई है।  छुट्टियों की सूची के अनुसार, 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व है, जिस दिन छुट्टी रहेगी। इसके बाद, 16 नवंबर (शनिवार) को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है, जिसके चलते भी छुट्टी घोषित की गई है।

इसके अतिरिक्त, 17 नवंबर (रविवार) को भी छुट्टी है। इस प्रकार, 15, 16 और 17 नवंबर को लगातार तीन छुट्टियां रहेंगी, जिसके कारण सभी शैक्षणिक और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, छठ पूजा के अवसर पर बिहार के स्कूल 6 से 9 नवंबर तक बंद रहेंगे। अगले हफ्ते से देश में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. देश के अलग-अलग राज्यों में छठ पूजा के अवसर पर 7 और 8 नवंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं और इसके बाद 9 और 10 तारीख को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News