राज्यसभा में 3 दिन की छुट्टी घोषित, सांसदों ने खुशी में बच्चों की तरह थपथपाई मेजें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिसमस त्योहार को लेकर 24 और 26 दिसंबर को राज्यसभा में अवकाश रहेगा जबकि मंगलवार 25 दिसंबर को पहले से ही अवकाश घोषित है। सभापति एम वेंकैया नायडु ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा कि पूर्वाेत्तर एवं केरल के सदस्यों ने क्रिसमस मनाने के लिए 24 और 26 दिसंबर को भी अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था। जिसके कारण अगले सोमवार और बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। मंगलवार को पहले से ही छूट्टी घोषित है।

नायडु ने जैसे ही छुट्टी की घोषणा की, खुशी में सदस्यों ने जोर-जोर से मेजें थपथपा कर इस ऐलान का स्वागत किया। बता दें कि एक सत्र में सदन में करीब 20 बैठकें होती हैं लेकिन इस बार जब से शीतकालीन सत्र शुरू हुआ तब से अब तक एक भी बैठक अच्छे से पूरी नहीं हो पाई और विभिन्न मुद्दों पर हुए हंगामे के चलते इसे स्थिगत करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्रवाई में जनता का पैसा ही लगता है और बैठक न होने पर आम लोगों की कमाई बर्बाद होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News