School Holiday: इस राज्य में 21 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सितंबर का महीना देशभर के छात्रों के लिए इस बार खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने स्कूलों में कई दिन की छुट्टियां होंगी। आमतौर पर हर रविवार स्कूल बंद रहते हैं, लेकिन इस सितंबर में त्योहारों और खास मौकों की वजह से अतिरिक्त अवकाश भी मिलेंगे, जिससे बच्चों को पढ़ाई से कुछ दिनों का ब्रेक मिलेगा। हालांकि, इस बीच एक ऐसा राज्य है जहां इस महीने स्कूलों की छुट्टियों का रिकॉर्ड टूटने वाला है।

तेलंगाना राज्य में 13 दिन स्कूल बंद रहेंगे
दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य में इस बार सितंबर में कुल 13 दिन स्कूल बंद रहेंगे, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। राज्य सरकार ने दशहरा उत्सव को लेकर एक लंबी छुट्टियों का एलान किया है, जो 21 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेगी। इस वजह से सितंबर के आखिरी 10 दिन वहां स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही 7 और 14 सितंबर के रविवार और 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इन सभी छुट्टियों को जोड़कर देखें तो तेलंगाना के छात्र पूरे महीने के एक-तिहाई समय के लिए स्कूल से दूर रहेंगे।

जूनियर कॉलेजों के लिए भी छुट्टियों का कार्यक्रम तैयार किया गया है, जो 28 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके बाद 4 अक्टूबर से स्कूल फिर से खुल जाएंगे, लेकिन चूंकि यह दिन शनिवार है, इसलिए बच्चे अतिरिक्त दिन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, छुट्टियों से पहले बच्चों को अपनी फॉर्मेटिव असेसमेंट परीक्षाओं को पूरा करना होगा, जो 21 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसके बाद अक्टूबर में समेटिव और नवंबर में हाफईयरली परीक्षाएं भी होंगी, इसलिए पढ़ाई का दबाव बना रहेगा।

देश के अन्य राज्यों में भी त्योहारों के चलते कई दिन की छुट्टियां देखने को मिलेंगी। नवरात्रा, दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों की वजह से 22, 29 और 30 सितंबर को कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे। पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ये छुट्टियां लागू होंगी। इस तरह पूरे देश के विद्यार्थी सितंबर में छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News