Public Holiday For 4 Days: 14 से 17 अगस्त तक लगातार 4 दिन की छुट्टियां
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगस्त 2025 में छुट्टियों का मौसम बच्चों और परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। इस महीने की शुरुआत से ही छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन खास बात यह है कि इस बार अगस्त के बीच में लगातार 4 दिन की छुट्टियां भी मिल रही हैं, जो छात्रों के लिए एक बड़ी राहत और उत्साह का कारण बनी हैं।
इस सप्ताह खास तौर पर चार छुट्टियां लगातार जुड़ी हैं। 14 अगस्त को हल पुष्टि का त्यौहार मनाया जाएगा, जो खासकर महिला छात्रों और शिक्षकों के लिए अवकाश रहेगा। इसके अगले दिन यानी 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जो एक राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। फिर 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा, जो कि एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है और इस दिन भी छुट्टी रहेगी। इसके बाद 17 अगस्त रविवार के कारण सार्वजनिक छुट्टी होगी। इस तरह, 14 से 17 अगस्त तक चार दिनों का लंबा ब्रेक मिलेगा जो बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी खुशियों भरा होगा।
अगस्त महीने में कुल मिलाकर पांच रविवार पड़ रहे हैं, जो अपने आप में सार्वजनिक अवकाश होते हैं। इसके अलावा इस महीने में कई बड़े त्योहार भी हैं, जिनकी वजह से छुट्टियों का क्रम लंबा होता जा रहा है। गणेश चतुर्थी (27 अगस्त) और हरितालिका तीज जैसे पर्व इस महीने के खास उत्सव हैं। खास बात यह है कि हरितालिका तीज की छुट्टी उन महिलाओं और बालिकाओं को मिलेगी जिन्होंने 27 जुलाई को अवकाश नहीं लिया था, उन्हें 26 अगस्त को यह छुट्टी लेने का मौका मिलेगा।
दिनांकवार देखें तो अगस्त में 3 अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त और 24 अगस्त को रविवार की छुट्टियां होंगी। इसके अलावा 9 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टियां रहेंगी। इन सभी छुट्टियों के बीच छात्रों और अभिभावकों के लिए वीकेंड प्लानिंग आसान हो जाएगी और साथ ही बच्चों को पढ़ाई और आराम का संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।