मातम में बदला होली का रंग, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात 54 वर्षीय एक पुलिस निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) रूपेश द्विवेदी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि निरीक्षक संजय पाठक शुक्रवार को जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बेटमा कस्बे में ड्यूटी पर थे।

उन्होंने बताया कि पाठक ने अपने सहकर्मियों से सीने में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार पाठक भोपाल के रहने वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News