किसी को नहीं छोड़ूँगी...होली पर जापानी महिला से अभद्रता पर एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 08:52 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली पर एक शर्मनाक मामला सामने आया। दरअसल, जापान से भारत आई एक महिला को कुछ हुड़दंगो ने रंग लगाने के बहाने महिला से बुरी अभद्र व्यवहार किया। जिसका एख वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ने इस युवती के सिर पर अंडा तक फोड़ देता है और जब लड़के नहीं मानते तो महिला एक को थप्पड़ भी जड़ती है।
वहीं जांच पुलिस का मानना है कि यह वीडियो काफी पुराना है। पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो तो राजधानी दिल्ली का ही है, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने जापान एंबेसी को पत्र लिखकर पीड़ित युवती के बारे में जानकारी मांगी है, इसी के साथ वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
जितनी बार ये वीडियो देख रही हूँ, उतनी बार खून खौल रहा है। चाहे कुछ हो जाए इनमें से किसी को नहीं छोड़ूँगी, हम सुनिश्चित करेंगे इनमें से एक एक लफ़ंगा सलाख़ों के पीछे पहुँचेगा। pic.twitter.com/ckDKrYry6B
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 10, 2023
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।