राहुल गांधी पर भाजपा का पलटवार

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली : नोटबंदी के फैसले का एक महीना पूरा हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले का कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। संसद में इस मामले पर जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बीच वेंकैया नायडू ने सत्ता पक्ष की ओर से मोर्चा संभाला। नायडू ने कहा कि विपक्ष जवाब सुनना नहीं चाहता।उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हम पर आरोप लगा रहे हैं और जब हम जवाब देने के लिए खड़े हो रहे हैं तो कार्रवाई में बाधा डाली जा रही है। ऐसे संसद का कामकाज कैसे चलेगा।

हंगामा खत्म कराने के लिए आडवाणी की पहल
संसद में जारी हंगामे को खत्म कराने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालृष्ण आडवाणी ने पहल की है। वीरवार को आडवाणी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिले और गतिरोध खत्म करने के उपायों पर चर्चा की। इससे पहले बुधवार को आडवाणी ने संसद में हो रहे हंगामे पर नाराजगी जताई थी।

विपक्ष काले धन के समर्थन में बैठे हैं : अनंत कुमार
विपक्षी दलों के धरने पर विरोध जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि जैसे विपक्षी दल बर्ताव कर रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण ह। मीडिया स्पेस और जनता को दिखाने के लिए ऐसा कर रहे है। जनता जानती है कि वह काला दिन नहीं काले धन के समर्थन में बैठे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News