हिंदू विचारधारा हाईजैक, उसे वापस लिया जाए: थरूर

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 04:00 AM (IST)

जयपुर: कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि हिंदू विचारधारा को ‘हाईजैक’ कर लिया गया है और उसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने इसका बहुत संकीर्ण सोच वाले राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग किए जाने पर चिंता जताई। 

हिंदू धर्म पर अपनी समझ के बारे में थरूर ने एक पुस्तक लिखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह सुझाव देने वाले लोगों पर गर्व नहीं है जो कहते हैं कि सिर्फ एक हिंदू—‘और सिर्फ एक खास तरह का हिंदू’— ही एक असली भारतीय हो सकता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें उन हिंदुओं पर गर्व है जो हिंदू साम्प्रदायिकता को सिरे से खारिज करते हैं, जो इस बात को लेकर सचेत हैं कि बहुसंख्यक की साम्प्रदायिकता विशेष रूप से खतरनाक है क्योंकि यह खुद को राष्ट्रवादी के तौर पर पेश कर सकती है। कांग्रेस सांसद के मुताबिक उनकी पुस्तक ‘व्हाई आई एम ए हिंदू’ के लिए विचार कुछ समय से उनके दिमाग में घूम रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News