Himani Murder Case: बेटी पर लगे ब्लैकमेलिंग के आरोप तो भड़कीं हिमानी की मां, कहा-  वो बॉयफ्रेंड जैसे कीड़े नहीं पालती थी

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने सचिन नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। सचिन ने स्वीकार किया कि वह हिमानी का बॉयफ्रेंड था और उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल करती थी। वहीं, अब इसको लेकर हिमानी की मां सविता रानी ने सवाल उठाए हैं।

'सचिन और हिमानी के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं थे'
हिमानी की मां सविता रानी ने कहा कि उल्टी-सीधी खबरें चल रही है। उसे (सचिन) हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। फ्रेंड और बॉयफ्रेंड में बहुत ज्यादा फर्क होता है। बॉयफ्रेंड जैसे कीड़े मेरी लड़की नहीं पालती थी। सविता रानी ने आगे कहा कि सचिन और हिमानी के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं थे। उनकी बेटी किसी को भी गलत व्यवहार करने पर जवाब देती थी। अगर हिमानी सचिन के साथ रिश्ते में होती, तो वह उन्हें जरूर बताती।

हत्या करने वाला कोई भी हो सकता है: सविता रानी
वहीं, ब्लैकमेलिंग के आरोपों को नकारते हुए सविता रानी ने कहा कि वह पैसे के लिए किसी को ब्लैकमेल नहीं करती थी। हिमानी के हत्यारे को लेकर मां ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या करने वाला कोई भी हो सकता है। वह हिमानी का जानकार हो सकता है या कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यकर्ता हो सकता है। क्योंकि हिमानी जिस पर विश्वास करती थी, उसका ही उनके घर तक आना-जाना था। इसलिए हत्यारा कोई भी हो सकता है।

'हिमानी का गला मोबाइल चार्जर से घोंटा...'
सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी ने उसे पैसे की मांग की थी और वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। आरोपी के मुताबिक, उसने हिमानी को करीब 3 लाख रुपए दिए थे, लेकिन वह बार-बार अधिक पैसे की मांग करती रही। इससे तंग आकर उसने 2 मार्च को हिमानी का गला मोबाइल चार्जर से घोंट दिया। इसके बाद सचिन ने हिमानी की हत्या के बाद शव को अपने साथ ले जाने के लिए एक बड़ा नीला सूटकेस लिया। उसने लाश को पहले रिक्शा पर रखा और फिर बस से सांपला बस स्टैंड तक ले गया। वहां वह सूटकेस छोड़कर चला गया। पुलिस के अनुसार, सचिन पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह बहादुरगढ़ के खैरपुर गांव का रहने वाला है और वह एक मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट
हिमानी के शव का पोस्टमार्टम 2 मार्च को किया गया। रिपोर्ट में दरिंदगी के कोई निशान नहीं मिले, हालांकि, शरीर से कुछ नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि स्थिति और स्पष्ट हो सके। पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी सचिन ने हिमानी के घर से मोबाइल और ज्वैलरी चुराई थी। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी को पहले से हिमानी का विश्वास था, क्योंकि वह अक्सर उनके घर आता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News