सपना पूरा होने की दहलीज पर टूटा, ''पायलट'' बनने के 3 घंटे पहले ट्रेनी की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली: जब किसी इंसान का सपना पूरे होने की दहलीज पर हो और उससे ठीक पहले कोई अनहोनी हो जाए तो इस दर्द को बता पाना मुश्किल होता है। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली की रहने वाली हिमानी के साथ जिसकी ट्रेनिंग की आखिरी उड़ान जिंदगी की आखिरी उड़ान बनकर रह गई।

 PunjabKesari

2 साल से ले रही थीं ट्रेनिंग 
हिमानी कल्याण कमर्शियल पायलट बनने की ट्रेंनिंग ले रही थी। उसके साथ उसके इंस्ट्रक्टर भी थे। विमान इतना नीचे उड़ रहा था कि वो इस रोपवे में फंस गया। रोपवे में फंसने की वजह से विमान में अचानक गड़बड़ी आ गई। जब हिमानी ने प्लेन को लैंड कराने की कोशिश तभी हादसा हो गया। हादसे में हिमानी और उनके इंस्ट्रक्टर कैप्टन रंजन गुप्ता की मौत हो गई। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की वैनगंगा नदी के पास यह हादसा बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे हुआ। हिमानी दो साल से ट्रेनिंग ले रही थी। बतौर ट्रेनी यह उसकी आखिरी उड़ान थी। तीन घंटे की इस उड़ान के बाद हिमानी पायलट बनने वाली थी, लेकिन प्रशिक्षण की आखिरी उड़ान उसकी जिंदगी की भी आखिरी उड़ान साबित हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News