किन्नौर : सतलुज नदी में गिरी इनोवा गाड़ी,  1 की मौत, चेन्नई के पूर्व मेयर का बेटा भी लापता

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 12:02 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को एक कार के सतलुज नदी में गिरने के बाद बचाव और तलाशी अभियान जारी है। कार में तीन लोग मौजूद थे, एक व्यक्ति को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कहा कि आज सुबह ड्राइवर का शव भी मिला, जिसकी पहचान काजा निवासी तेनज़िन के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, 4 फरवरी को काशांग नाला एनएच-05 पर एक दुर्घटना हुई, जिसमें एक इनोवा कार संख्या एचपी01एए-1111 राष्ट्रीय राजमार्ग-05 से सतलुज नदी तक लुढ़क गई. कार में यात्रा करने वाले व्यक्तियों की पहचान  गोबी नाथ पुत्र सेल्वराज निवासी पलायम, वेल्लाकोविल तिरुप्पुर, तमिलनाडु 638111 उम्र 32 वर्ष और वेट्री दुरईसामी पुत्र एस दुरईसामी निवासी एचएनओ 28, पहली मुख्य सड़क सी आईटी नगर नंदनम, चेन्नई,  औऱ तीसरे व्यक्ति की पहचान तंजिन निवासी वीपीओ ताबो ड्राइवर के रूप में हुई है।

वेट्री, जो व्यक्ति लापता हो गया है, वह एआईएडीएमके नेता और ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के पूर्व मेयर 'सैदाई' दुरईसामी का बेटा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कहा कि तिरुपुर से वेट्री के दोस्त गोपीनाथ को गंभीर चोटों के कारण बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News