मुंबई में भारी बारिश के बाद हाई टाइड अलर्ट, गुजरात भी हुआ पानी-पानी

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 03:50 PM (IST)

मुंबई: मुंबई में शनिवार रात से लगातार बारिश जारी है, हालांकि अब यह हल्की हुई है लेकिन इस बरसात ने एक ही दिन में जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। ठाणे में भारी बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं। लोकल ट्रेन की रफ्तार पर भी इससे काफी असर पड़ा है। बीएमसी ने हाई टाइड की चेतावनी दी है। इस दौरान 5 मीटर ऊची लहरें उठने की संभावना है। मरीन ड्राइव पर लोग हाई टाइड देखने के लिए जुटे हैं हालांकि प्रशासन की तरफ से ऐहतियातन लोगों को समंदर से दूर रहने के लिए कहा गया है।
 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है।वहीं गुजरात के वलसाड जिला के उमरगांव के भिलाड में भारी बारिश के चलते कई घरों में पानी घुस गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल रहा है। 9 लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम के जरीए रेस्क्यू कर बचाया गया। वहां 5 टीमों को रेस्क्यू के लिए तैनात किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News