तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटर को मारी टक्कर, हादसे में डिलीवरी बॉय की हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे एक कंपनी प्रतिनिधि (डिलीवरी बॉय) की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने को इस दुर्घटना की सूचना मिली है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "जांच अधिकारी इस समय दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। अस्पताल से मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने कहा कि मामले को कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया जाएगा और आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक मृतक और वाहन की पहचान नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Palak Chopra

Related News