जम्मू में हाई स्पीड इंटरनेट शुरू, कालेज रहेंगे बंद, राहत का curfew भी रहेगा जारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 11:53 AM (IST)

जम्मू: पिछले सप्ताह पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुये हमले के बाद जम्मू में उपजे तनाव में अब थोड़ी कमी देखी जा रही है। प्रशासन ने शुक्रवार देर रात को हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट भी शुरू कर दिया, वहीं एहतियात के तौर पर कालेजों को बंद रखा गया है जबकि स्कूल दो दिन पूर्व ही खोले गये हैं।


जम्मू में रात को साढ़े ग्यारह बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रात का कफ्र्यू जारी रहेगा जबकि दिन में कफ्र्यू में ढील रहेगी। पुलिस और जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुये है। लोगों से अफवाहों की तरफ ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। गौरतलब है कि पुलवामा में शहीद हुये 49 जवानों की शहादत के लिए जम्मू में बंद का आहवान किया गया था जिसके बाद हालात खराब हो गये और प्रशासन को कफ्र्यू  लगाना पड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News