समाज के वंचित वर्ग के लोगों पर लिंग आधारित हिंसा का ज्यादा खतरा: संयुक्त राष्ट्र

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में महिलाओं के प्रति यौन हिंसा के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए भारत में संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर में कथित तौर बलात्कार और हत्या की घटनाएं इस बात की सूचक हैं कि समाज के वंचित वर्ग के लोगों को लिंग आधारित हिंसा का खतरा अधिक है। भारत में संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि यह आवश्यक है कि दोषियों को शीघ्र सजा मिले और परिवारों को समय पर न्याय, सामाजिक सहायता, स्वास्थ्य और पुनर्वास उपलब्ध कराया जाए।

संयुक्त राष्ट्र ने कहा, “हाल ही में हाथरस और बलरामपुर में कथित तौर पर हुए बलात्कार और हत्या के मामले इस बात के सूचक हैं कि कई सामाजिक मानदंडों पर उल्लेखनीय विकास के बावजूद वंचित वर्ग की महिलाओं और लड़कियों को लिंग आधारित हिंसा का खतरा झेलना पड़ता है।” वक्तव्य में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे कदम आवश्यक और स्वागतयोग्य हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा, “दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के प्रधानमंत्री के आह्वान का हम समर्थन करते हैं। लिंग आधारित हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामाजिक कुरीतियों और ऐसे पुरुषों तथा लड़कों के व्यवहार पर लगाम लगाई जानी चाहिए।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News