फ्लाइट में शर्मनाक हरकत! पायलट-एयरहोस्टेस ने कॉकपिट को बना दिया 'रोमांस' का अड्डा, विदेशी क्रू ने बताया क्या-क्या होता है वहां?

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हवाई जहाज का कॉकपिट जिसे सबसे सुरक्षित और गंभीर जगह माना जाता है वहां भी रोमांस की कहानियां पकती हैं। एक विदेशी एयर होस्टेस ने दावा किया है कि जब प्लेन ऑटो-पायलट मोड पर होता है तो कॉकपिट के अंदर 'हाई माइल क्लब पार्टी' शुरू हो जाती है जिसमें पायलट और केबिन क्रू शामिल होते हैं। यह सच न केवल चौंकाने वाला है बल्कि डराने वाला भी है।

PunjabKesari

क्या है 'हाई माइल क्लब पार्टी'?

➤ ऑटो-पायलट का इस्तेमाल: 

एयर होस्टेस सिएरा मिस्ट ने एक वीडियो में बताया कि लंबी दूरी की फ्लाइट्स में एक निश्चित ऊंचाई पर पहुंचने के बाद पायलट प्लेन को ऑटो-पायलट पर डाल देते हैं।

PunjabKesari

➤ रोमांस की शुरुआत: 

नियमों के अनुसार यदि एक पायलट को कॉकपिट से बाहर जाना होता है तो दूसरा पायलट मदद के लिए किसी एयर होस्टेस को बुला सकता है। सिएरा का दावा है कि यदि पायलट और एयर होस्टेस के बीच अफेयर चल रहा होता है तो वे इसी बहाने उसे कॉकपिट में बुला लेते हैं और रोमांस शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में इंटीमेसी! हवस में अंधा कपल उड़ते प्लेन खुलेआम बच्चों के सामने ही बनाने लगा संबंध, एयर होस्टेस की एंट्री हुई तो...

PunjabKesari

➤ प्लानिंग और जगहें: 

सिएरा मिस्ट ने बताया कि इस तरह की पार्टियों की प्लानिंग अक्सर यात्रा शुरू होने से पहले ही हो जाती है। उनका दावा है कि यह एविएशन इंडस्ट्री में बहुत आम हो चुका है और रोमांस के लिए कॉकपिट के अलावा 'क्रू डेक' जैसी जगहें भी इस्तेमाल की जाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News