पत्नी की शर्मनाक हरकत! पति को छोड़कर भांजे संग रचाई शादी, फिर WhatsApp पर तस्वीरें भेजकर बोली...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 09:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्यार जब हदें पार करता है तो सिर्फ दिल ही नहीं टूटते, बल्कि रिश्ते भी शर्मसार होते हैं। बिहार के बांका जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने 11 साल के वैवाहिक जीवन और दो बच्चों को छोड़कर अपने ही भांजे से शादी कर ली। इतना ही नहीं, उसने अपने पति को WhatsApp पर अपनी शादी की तस्वीर भी भेजी, जिससे पति पूरी तरह टूट गया।

11 साल का रिश्ता, दो बच्चे, और फिर धोखे की कहानी

यह घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। साल 2014 में शिवम कुमार की शादी पूनम कुमारी से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बेटे हुए, आकाश (10 साल) और ऋषि (8 साल)। शुरुआती साल सब कुछ ठीक चला, लेकिन धीरे-धीरे पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां आने लगीं।

इस बीच, शिवम के घर पूनम का दूर का भांजा अंकित कुमार आने लगा। शिवम ने कभी इस पर ऐतराज नहीं किया, क्योंकि वह रिश्तेदार था। लेकिन किसे पता था कि यही रिश्तेदारी उनके घर को उजाड़ देगी। अंकित और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।

बच्चों को लेकर भागी, मंदिर में रचाई शादी

एक दिन पूनम अचानक अपने दोनों बेटों को लेकर घर से चली गई। शिवम ने हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। वह परेशान होकर अपनी पत्नी और बच्चों को खोज ही रहा था कि सोमवार की रात उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया।

इस मैसेज में पूनम ने अंकित के साथ मंदिर में शादी की एक तस्वीर भेजी थी। साथ ही लिखा था, 'मैंने अब अंकित से शादी कर ली है.' इस मैसेज ने शिवम को तोड़कर रख दिया।

पति ने दर्ज कराई शिकायत, बच्चों की सुरक्षा की चिंता

पत्नी के धोखे और शादी की खबर से शिवम सदमे में है। हालांकि, उसे सबसे ज्यादा चिंता अपने दो मासूम बच्चों की है। उसने तुरंत अमरपुर थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की। शिवम ने पुलिस से कहा, 'मेरे बच्चों का क्या कसूर है? ना जाने उन्हें कैसे रखा जा रहा होगा।'

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि शिवम कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. शिवम का कहना है कि यह सिर्फ धोखा नहीं, बल्कि रिश्तों और सामाजिक मर्यादाओं का भी अपमान है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News